बगहा, अगस्त 18 -- मैनाटाड़। भंगहा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में घर में घुसे दस फीट से लंबे अजगर को लोगो ने सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया है । सूत्रो के अनुसार शनिवार की देर रात को रूदल मांझी के घर में जंगल से भटककर दस फीट से लंबा अजगर घुस गया। रूदल मांझी की नींद खुली तो उसने घर में रेंग रहे अजगर को देख हो हल्ला मचाया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पूर्व जिप सदस्य नरसिंह मांझी समेत बृजेश मांझी,संजय मांझी, कमलेश मांझी आदि लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने सावधानी से अजगर का रेस्क्यू किया। रविवार के सुबह पूर्व जिप सदस्य ने अजगर की सूचना वन विभाग को दी । कर्मियों को पकड़ें गये अजगर को सौंप दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...