प्रयागराज, जून 4 -- जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोटवा हबुसा मोड़ के पास स्थित तेजस अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सीएचसी करछना में संविदा पर कार्यरत स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी सिंह स्वास्थ्य केंद्र में न रहने के बजाए इस अस्पताल में मरीजों को देख रही थीं। सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए प्रेरित करती थीं। यह प्रकरण मंगलवार को सर्किट हाउस में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रकाश में आया था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं पाया गया। जो आवेदन किया गया है उसमें डॉ. पल्लवी सिंह का नाम पूर्णकालिक चिकित्सक के रूप में दर्ज है। डॉ. पल्लवी को छोड़कर अस्पताल में कोई कर्मचारी नहीं था। ...