रुडकी, अगस्त 6 -- ग्राम कोटवाल आलमपुर में दो अगस्त को दो पक्षों में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक तमंचा तथा दो खोखा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया। थाना निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दो अगस्त की सुबह ग्राम कोटवाल आलमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज के बाद गोली चली थी। गोली लगने से बाप बेटा सुशील कुमार और वंश कुमार घायल हो गए थे। जिनका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर एक पक्ष की ओर से तीन तथा दूसरे पक्ष की ओर से आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी बलिस्टर को ग्राम लाठरदेवा हुण के पास नहर पटरी से पुलिस द्वार...