गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद, संवाददाता। वेव सिटी स्थित ट्राइडेंट क्रिकेट मैदान पर चल रहे जेके टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को कोटला एसोसिएशन और एमिल टीम के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में कोटला एसोसिएशन की टीम ने 76 रन से विजेता बनी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कोटला एसोसिएशन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए। अंशुल गुप्ता ने 103 रन की परी खेली। विरोधी टीम से अविनाश ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी एमिल की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना पाई। दिशांत मिश्रा ने 92 रन और अंकित ने 55 रन बनाए। कोटला एसोसिएशन से गेंदबाजी में अभिमन्यु ने तीन विकेट लिए। अंशुल गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...