गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। वेव सिटी स्थित ट्राइडेंट क्रिकेट मैदान में बुधवार को जेके टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच खेला गया। कोटला एसोसिएशन और एसएस नालंदा की टीम के बीच मैच हुआ जिसमें कोटला एसोसिएशन ने 30 रन से जीत हासिल की। मैच में सत्यम मैन ऑफ द मैच बने। टॉस जीतकर एसएस नालंदा ने गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करते हुए कोटला एसोसिएशन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 198 रन बनाए। सत्यम ने 104 रन की पारी खेली। विरोधी टीम से अचल ने तीन विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए एसएस नालंदा 19.4 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट हो गई। स्वस्तिक चिकारा ने शानदार 65 रन का योगदान दिया। कोटला एसोसिएशन से गेंदबाजी में रोहित ने तीन विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...