टिहरी, जून 4 -- एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने कोटपा के तहत शिक्षण संस्थानों के 100 गज की परिधि में तंबाकू युक्त पदार्थ में बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान मसाला का विक्रय करने व सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू पदार्थों का सेवन करने व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री को प्रबंधित करने के मकसद से चलाये गये अभियान के तहत 52 चालान किये गये। पुलिस की मीडिया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत कोटपा में थाना देवप्रयाग द्वारा 30 चालान तथा थाना घनसाली द्वारा 22 चालान किए गए। थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा कस्बा देवप्रयाग व कस्बा तीन धारा में अलग-अलग स्थान पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान यह चालान किये गये। जिसमें 30 व्यक्तियों का चालान सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा) के अंतर्गत किया गया। जबकि घनसाली पुलिस ने भी अलग अलग स्थानों में...