कोटद्वार, अप्रैल 1 -- लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटड़ी रेंज से सटे गांवों में लगातार हाथी धमक रहे हैं। रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे छह हाथियों का एक झुंड रामपुर के काश्तकारों के खेतों में घुस आया। हाथियों ने काश्तकारों की सारी फसल को तहस-नहस कर दिया। काश्तकारों ने वन विभाग से हाथियों को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है।रविवार रात को हाथियों ने काश्तकारों की खेती को काफी नुकसान पहुंचाया है। काश्तकार सुदर्शन कोटनाला ने बताया कि उऩ्होंने रात हाथियों के झुंड को भगाने का प्रयास किया लेकिन हाथी उनके पीछे ही दौड़ पड़े, किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। काश्तकारों का कहना है कि हाथियों को खेत से भगाने के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं खेतों से खदेड़ने पर हाथी आक्रामक रुख भी अपना रहे हैं, जिससे लोग दहशत में जीने ...