कोटद्वार, अगस्त 8 -- श्री बालाजी श्रम एवं निर्माण संविदा स्वायत सहकारिता समूह की ओर से शुक्रवार को कोटद्वार स्थित गबर सिंह कैंप और पटेल मार्ग स्थित एमटी कैंप में तैनात सैनिकों को राखी बांधी गई। इस अवसर पर समूह अध्यक्ष सुनीता कोटनाला ने कहा कि समूह के सदस्यों के सहयोग से देश के रक्षक सैनिकों के लिए राखियां तैयार की गई हैं। कहा कि सेना के जांबाज सैनिक हर परिस्थिति में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। सैनिकों के इस त्याग के कारण ही देशवासी सुरक्षित हैं। इसलिए बहनों का कर्तव्य भी बनता है कि वे अपने सैनिक भाइयों की लंबी उम्र्र की कामना करें। वहीं गढ़वाल राइफल्स के सेंटर कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद नेगी ने समूह की सभी महिलाओं का आभार जताया। इस अवसर पर कोटद्वार कैंप के सूबेदार शैलेन्द्र मोहन बिष्ट, लेफ़्टिनेंट कर्नल ए.के. शर्मा, मंजू जखमोला, रेनू ...