कोटद्वार, दिसम्बर 5 -- कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पिंडी और हनुमान के महाभिषेक के साथ तीन दिवसीय श्री सिद्धबाबा अनुष्ठान महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाभिषेक में शामिल होकर सिद्धबाबा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। सिद्धबाबा की आषर्कक झांकियों ने सबका मन मोहा। महोत्सव के प्रथम दिवस पर पंडित देवी प्रसाद भट्ट के सानिध्य में वेदपाठियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन शुरू हुआ। तत्पश्चात मंदिर समिति के पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने खोह नदी में गंगा पूजन किया। इसके बाद छोटी-छोटी कन्याएं गढ़वाल के पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल, दमाऊं और मशकबीन की धुन के साथ नदी से जल लेकर मंदिर पहुंची। मंदिर में पिंडी पूजन और हनुमान की मूर्ति का महाभिषेक कि...