कोटद्वार, नवम्बर 5 -- कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैंसडाउन व जिला प्रशासन की ओर से 8 नवंबर को कोटद्वार स्थित डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में कोटद्वार व हरिद्वार परिक्षेत्र की औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी। बुधवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैंसडौन से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रोजगार मेले में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आइटीआइ पास, बी टेक, बी फार्मा व डी फार्मा योग्यताधारक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी निश्चित तिथि पर अपने समस्त प्रमाण पत्रों की मूल व छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो व सेवायोजन प्रमाण पत्र सहित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...