कोटद्वार, मई 7 -- पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडाचौक पर एकत्रित होकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की। पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर सेना की इस कार्रवाई का स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह स्ट्राइक हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है और यह संदेश देती है कि भारत अब हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। यह स्ट्राइक ये भी दिखाती है कि देश का हर नागरिक, हर कार्यकर्ता, राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति सजग और एकजुट है। कहा कि भारतीय सेना ने सही समय पर सही कदम उठाया है। इस दौरान उमेश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष विकास दीप मित्तल, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा शान्तनु रावत, नवीन भट्ट , गजेंद्र रावत, प...