कोटद्वार, नवम्बर 25 -- डू समथिंग सोसाइटी द्वारा आयोजित भारत नामधेय भरत महोत्सव के नौवें संस्करण का सोमवार को समापन हो गया है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीनषियों को सम्मानित किया गया। महोत्सव के अंतिम दिवस का आरंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रेम चन्द शर्मा, राहुल कोटियाल, संस्था संरक्षक प्रकाश चन्द्र कोठारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पंत, सचिव शंकर दत्त गौड़ और रिपुदमन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रेम चन्द शर्मा ने लोगों को जैविक खेती एवं जैविक किचन गार्डन बनाने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता में टीसीजी पब्लिक स्कूल पहले, मदरलैण्ड एकेडमी दूसरे व एमकेवीएन सीनियर...