कोटद्वार, दिसम्बर 20 -- कोटद्वार शहर और भाबर के समूचे ग्रामीण अंचल में लगातार दो दिन से कोहरा छाने के कारण पारा गिरने से कंपकंपी बढ़ गई है। शुक्रवार को कोटद्वार में पारा 21 डिग्री था, जो शनिवार चार डिग्री गिरकर 17 डिग्री पर चला गया। इससे लोगों को घरों में ही रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं लोगों ने मुख्य चौराहों समेत प्रमुख जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है। गुरूवार से कंपकंपा देने वाली ठंड शुक्रवार को भी दिन भर महसूस की गई, वहीं शनिवार को भी धूप नहीं निकलने से ठंडक का एहसास होता रहा। घना कोहरा छाने के कारण भाबर के जशोधरपुर और सिगड्डी ग्रोथ सेंटर के कर्मचारियों को वाहनों की लाइट जलाकर आवागमन करना पड़ा। प्राथमिक चिकित्सालय झंडीचौड़ में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि बिष्ट ने सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने, आवश्यकता अनुसार पर्याप्त गर...