कोटद्वार, फरवरी 20 -- कोटद्वार के शिब्बूनगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए स्वयं भी अपने गले और हाथ पर चाकू मार कर आत्महत्या का प्रयास किया। आरोपी को फिलहाल उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। उधर, मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कोटद्वार रमेश तनवार ने बताया कि रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम धामधार का मूल निवासी मनोज रावत वर्तमान में अपनी पत्नी शशि और एक बेटी व बेटे के साथ शिब्बूनगर में किराये के मकान पर रहता है। आरोपी कुछ दिन पहले ही किराये पर रहने के लिए आया था। कोतवाल ने बताया कि मनोज एक शराब बनाने वाली फैक्ट्री में और उसकी पत्नी किसी स्कूल में प्राइवेट नौकरी करते हैं। पुलिस का अनुमान है कि देर रात को दोनों में किसी बा...