कोटद्वार, जुलाई 2 -- नागरिक मंच ने कौड़िया स्थित फ्लश डोर फैक्ट्री की दुर्दशा पर रोष व्यक्त किया है। फैक्ट्री के स्थान पर बने रिसोर्ट परिसर में बुधवार को धरना प्रदर्शन करते हुए मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि फैक्ट्री जनप्रतिनिधियों के ढ़ीले रवैये के चलते खंडहर में तब्दील हो गई है। मंच अध्यक्ष सी पी नैथानी ने कहा कि यह भूमि पहले सेना की भूमि थी। इस भूमि को फैक्ट्री की स्थापना के लिए लीज पर लिया गया था। फैक्ट्री के बंद होने के बाद भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित की गई। तत्पश्चात विभाग ने ए डी बी के सहयोग से यहां पर आधुनिक रिसोर्ट बनवाया, लेकिन रिसोर्ट बनने के बाद भी फैक्ट्री भवन का कुछ हिस्सा बचा है, जो खंडहर में तब्दील हो गया है। वहीं धरने में मौजूद फैक्ट्री के प्रबंधक रहे सूर्यनारायण पांडे ने कहा कि फैक्ट्री में बनने वाले दरवाजों की बाजार ...