कोटद्वार, दिसम्बर 21 -- शहर में ठंड का प्रकोप लगातर बढ़ता जा रहा है। पिछले चार दिन से शहर ने कोहरे की चादर ओढ़ी हुई है। ऐसे में नगर निगम ने भी शहर में अलाव की व्यवस्था करनी शुरु कर दी है। शहर में तीन स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। तीन दिन से शहर में कोहरा छाया हुआ है। शनिवार को भी शहर ने कोहरे की चादर ओढ़ी हुई थी। पूरे दिन धूप के दर्शन तक नहीं हुए, हालांकि रविवार को हल्की गुनगुनी धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत महसूस हुई। रविवार को नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि से शहर के तीन स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। जल्द ही भाबर क्षेत्र में भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...