कोटद्वार, अगस्त 14 -- कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। हालत यह है कि चाहे नगर क्षेत्र हो या वार्ड, हर जगह बरसाती पानी ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। इस क्रम में बुधवार रात से जारी बारिश के कारण झंडाचौक में पानी भर गया। वहीं मूसलाधार बारिश से कौड़िया, बलभद्रपुर और काशीरामपुर के निचले रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। नगर निगम व कोटद्वार प्रशासन ने बरसात में नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियों का दावा किया था, लेकिन पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने सभी दावों की पोल खोल दी है। लगातार भारी बारिश से मालन, सुखरो, खो नदी और पनियाली गदेरा उफान पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...