कोटद्वार, जुलाई 25 -- लंबी प्रतीक्षा के बाद कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ हो गया है। इससे पूर्व सैनिकों और केंद्रीय विद्यालय के लिए संघर्ष कर रहे सामाजिक संगठनों की मांग पूरी हो गई है। शुक्रवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर विद्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत से शिक्षा व्यवस्था में एक नया आयाम जुड़ा है। यह न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। कहा कि गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा स्वीकृत 85 केंद्रीय विद्यालयों में से कोटद्वार का केंद्रीय विद्यालय आज सं...