कोटद्वार, अप्रैल 23 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों व स्थानीय लोगों पर किए गए हमले पर रोष व्यक्त किया है। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से आक्रोशित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में तहसील चौक पर प्रदर्शन किया और आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद का प्रतिरोध करती है। कहा कि जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकी लोगों पर हमला कर रहे हैं। इससे केंद्र सरकार के सुरक्षा तंत्र पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब समय आ गया है कि आतंकवादियों को उनकी कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। तत्पश्चा...