कोटद्वार, नवम्बर 23 -- डू समथिंग सोसाइटी की ओर से कण्वघाटी स्थित एमके स्पोर्टस पार्क में भरत महोत्सव का 9वां संस्करण शनिवार से शुरू हो गया है। पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। इस दौरान योग प्रतियोगिता में फैमिली योगी ग्रुप व ओम जीअग्रवाल ग्रुप अपने वर्गों में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, प्रतियोगिता में सार्थक कंडवाल व खुशी सर्वश्रेष्ठ योगी चुने गए। महोत्सव का उद्घाटन संस्था के संरक्षक प्रकाश चंद्र कोठारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष आरपी पंत, सचिव शंकर दत्त गौड़ व रिपुदमन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात आयोजित जूनियर वर्ग की योग प्रतियोगिता में फैमिली योगी ग्रुप,पतंजलि ग्रुप व झंड़ीचौड़ ग्रुप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन वर्ग में ओम जी अग्रवाल ग्रुप पहले, परमार्थ निकेतन गुरुकुल कण...