कोटद्वार, नवम्बर 8 -- राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में चल रही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल की पुरुष वर्ग की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबाल प्रतियोगिता मेजबान राजकीय पीजी कॉलेज कोटद्वार ने चौथी बार अपने नाम कर ली है। संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में पीजी कालेज ने जसपाल राणा देहरादून कॉलेज को 1-0 से हराया। शुक्रवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीन बार के चैंपियन राजकीय पीजी कॉलेज कोटद्वार ने पीजी कॉलेज डाक पत्थर को 7-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जसपाल राणा देहरादून कॉलेज ने भक्त दर्शन पीजी कॉलेज जयहरीखाल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल मुकाबला में राजकीय पीजी कॉलेज कोटद्वार ने हिमालयन इंस्टीट...