पौड़ी, मार्च 7 -- प्रधानमंत्री जनजाति महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत नगर निगम कोटद्वार में निवासरत बोक्सा जनजाति के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं व मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिए जाने को लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जल्द ही सभी बोक्सा जनजाति समुदाय के लोगों को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। बोक्सा जनजाति लोगों के जाति प्रमाण पत्रों की कार्रवाई में तेजी नहीं लाने पर कोटद्वार तहसीलदार का स्पष्टीकरण तलब किया। डीएम ने कैंप लगाते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बोक्सा जनजाति क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने, जल संस्थान को 8 पेयजल कनेक्शनों का कार्य जल्द पूरा करने, नगर आयुक्त कोटद्वार को बोक्सा जनजाति के परिवारों को जल्द आवास देने, उद्योग विभाग को पीएम विश्वकर्मा...