पौड़ी, जनवरी 29 -- प्रधान डाकघर कोटद्वार में गुरुवार को महामेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। पौड़ी मंडल डाकघर के अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कोटद्वार प्रधान डाकघर में चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड शशि शालिनी कुजुर द्वारा भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान यहां लोगों के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा। बताया कि मेले में लोगों को महिला समान योजना, सुकन्या समृधि योजना, आईपीबीपी के तहत आने वाले विभिन्न उत्पाद और डाकघर से जुड़ी बचत योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने मेले में पहुंचकर अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...