कोटद्वार, मई 12 -- नगर निगम के अंतर्गत कालाबड़ में डिग्री कॉलेज के पास स्थित जल संस्थान के नलकूप की मोटर फुंकने से क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। स्थिति यह है कि लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। कालाबड़ निवासी गोपालकृष्ण बड़थ्वाल, बीरेंद्र सिंह नेगी, सचिन तोमर आदि ने बताया कि कालाबड़ में डिग्री कॉलेज के पास स्थित जल संस्थान के नलकूप की मोटर दो दिन पहले जल गई। जब पानी नहीं मिला, तो लोगों को आसपास के क्षेत्रों से सिर पर पानी ढोकर लाना पड़ा। उन्होंने बताया कि नलकूप की मोटर बार-बार फुंकने से लोगों को आए दिन पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। इस नलकूप से कालाबड़, जौनपुर और आमपड़ाव क्षेत्र को पेयजल की आपूर्ति होती है। उन्होंने विभाग से शीघ्र ही मोटर ठीक कराकर पेयजल आपूर्ति सुचारु करने व नलकूप ठीक होने तक वैकल्पिक ...