कोटद्वार, अप्रैल 24 -- नागरिक मंच के प्रतिनिधियों ने कोटद्वार विधान सभा की ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। कहा कि समस्याओं के निस्तारित न होने के कारण कोटद्वार विधान सभा विकास कार्यों में पीछे छूटती जा रही है। इस संबध में मंच अध्यक्ष सी पी नैथानी और महासचिव अतुल भट्ट की ओर से महापौर शैलेंद्र सिंह रावत को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मंच लंबे समय से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराता आ रहा है, लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया। ज्ञापन में सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने, वाहन पार्किंग के लिए स्थान का चुनाव करने, लकड़ी पड़ाव में 62 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने, गौरी सार्वजनिक पुस्तकालय की पुन: स्थापना करने, नगर स्थित शौचालयों में सफाई कराने, आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाने, मोटर नगर बस ...