जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- कोजागिरी लक्ष्मी पूजा की तैयारियां पूरी बिंदापाथर,प्रतिनिधि। क्षेत्र में रविवार को श्रद्धा और उत्साह के बीच कोजागिरी लक्ष्मी पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गईं। हरनादह, बिंदापाथर, मझलाडीह, केंदुआटाड़ समेत कई गांवों में श्रद्धालुओं ने माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की। गृहस्थ परिवारों में भी सोमवार को विधि-विधानपूर्वक लक्ष्मी आराधना और सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन होगा। विभिन्न मंदिरों में रात्रि जागरण कार्यक्रम की तैयारी है। वर्षों पुरानी परंपरा के तहत हरनादह में सोमवार को भव्य मेला लगेगा, जिसमें देवी दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...