नई दिल्ली, अगस्त 5 -- भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऐसी मजबूत टीम संस्कृति बनाने पर जोर दिया है जिसकी नींव कड़े परिश्रम और प्रदर्शन में सुधार पर टिकी हो और जो खिलाड़ियों को आकर्षित करे, खिलाड़ी भले ही आते जाते रहें। गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने भाषण में अपने विचार रखे। बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, ''जिस तरह से यह सीरीज खेली गई है, 2-2 एक बेहतरीन नतीजा है। सभी को बधाई।'' उन्होंने कहा, ''हमें बेहतर होते रहना है। हम मेहनत करते रहेंगे। हम विभिन्न पहलुओं में अपने खेल में सुधार करेंगे क्योंकि ऐसा करके ही लंबे समय तक क्रिकेट में दबदबा बना सकेंगे।'' यह भी पढ़ें- एक सीरीज में किस टीम ने बनाए सबसे ज्यादा रन? भारत ने तोड़ा 96 साल पुराना रिकॉर्ड गंभीर...