जमशेदपुर, मई 20 -- सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह वर्कर्स फ्लैट स्थित एक मकान में शुक्रवार को हुई चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से सामान बरामद किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पीड़ित मनोज बाग ने इस मामले में केस किया था और कुछ लोगों पर शक जाहिर किया था। उसी शक के आधार पर 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था जिसमें एक ने अपनी लिप्तता स्वीकार की है। इस घटना में चोरों ने धावा बोलते हुए लगभग चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...