चाईबासा, मार्च 19 -- जगन्नाथपुर। हाटगम्हारिया प्रखण्ड के सुदूर कोचड़ा गांव में 24 प्रहर अखण्ड हरि नाम महायज्ञ का रविवार को शुरू हुआ। महायज्ञ का समापन बुधवार को सुबह 11 बजे होगा। यज्ञ में ओडिशा व झारखंड के पांच तथा गांव के एक कीर्तन मंडली सहयोग दे रहे हैं। महायज्ञ को सफल बनाने में मानपुर, झोराडीह, केंदुवा, भेजीडीह, कालिकापूर एवं कोचड़ा की संकीर्तन टीम की भूमिका सराहनीय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...