बस्ती, जुलाई 1 -- बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र में कोचिंग पढ़कर घर लौट रही युवती के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। 20 वर्षीय पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया है कि गत 27 जून की शाम करीब साढ़े छह बजे हर्रैया से कोचिंग पढ़कर घर जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान बाइक से आरोपी विवेक कुमार आया और बेटी का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा। उसके साथ मौजूद राज व निखिल वर्मा ने भी अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर अपशब्द कहते हुए धमकाया। हर्रैया पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...