मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोचिंग से पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी की गई। बाइक सवार तीन युवकों ने उसे जबरन बीच सड़क पर रोक कर दुर्व्यवहार किया। घटना बुधवार रात करीब आठ बजे नगर थाना क्षेत्र के कुर्बान रोड की है। छात्रा के शोर मचाने पर तीनों युवकों ने उसे धमकी देते हुए वहां से निकल गए। इसके बाद छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई। मामला सामने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से युवकों को पहचानने के संबंध में पूछताछ की। लेकिन, स्थानीय लोगों ने तीनों को पहचानने से इनकार कर दिया। इस दौरान उस रोड में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। इसके अलावे उस इलाके में तीनों युवकों को देर रात तक तलाशा गया। लेकिन, नहीं मिला। बताया गया कि छात्रा वहीं की रहने वाली है। हालांकि, देर रात तक...