बिहारशरीफ, जुलाई 26 -- शिक्षक व गार्ड पर लगाया पीटने का आरोप बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वरघाट मोहल्ले की घटना बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वरघाट मोहल्ला स्थित एक कोचिंग सेंटर में शनिवार को मारपीट की घटना में दो छात्र जख्मी हो गये। जख्मी अस्थावां निवासी जितेन्द्र राम के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार व कौशलेन्द्र रजक के 16 वर्षीय पुत्र अजय कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमन को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। घायलों ने कोचिंग के शिक्षक व गार्ड पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से दोनों फरार हैं। जख्मी अजय ने बताया कि कोचिंग में उसके दोस्त के साथ विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर दोनों समझौता कराने गये थे। उसी दौरान शिक्षक व गार्ड उन्हें लाठी-डंडे से पीटने लगे। किसी तरह दो...