नोएडा, मई 4 -- कोचिंग सेंटर गई छात्रा घर नहीं लौटी नोएडा। सेक्टर-44 निवासी संतोष कुमार की 14 वर्षीय बेटी छलेरा स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ती है। वह एक मई की शाम घर से कोचिंग के निकली, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। इससे परिजन परेशान हो गए और उन्होंने थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पता चला कि किशोरी उस दिन कोचिंग सेंटर गई नहीं थी। बरौला से किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नोएडा। सेक्टर-49 थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोर घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस को दी शिकायत में बरौला निवासी मुकुंद कुमार ने बताया कि उनका बेटा 28 अप्रैल की सुबह साढ़े दस बजे बिना किसी को बताए घर से कहीं चला गया। काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान क...