सीतामढ़ी, मई 6 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबाना गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर कोचिंग संचालक की हत्याकांड में मुख्य अभियुक्तों की अबतक गिरफ्तारी नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर 1- राम कृष्णा और डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया। एसडीपीओ ने मृतक में परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से घर लौटे। मृतक के पिता अनूठा भगत द्वारा एसपी को संबोधित एक मांग पत्र एसडीपीओ को सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान अनूठा भगत ने बताया कि 07 अप्रैल को उनके पुत्र राम भजन कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले ...