बिहारशरीफ, मई 29 -- एससी-एसटी थाने में दर्ज किया गया मुकदमा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वायरल वीडियो में छात्र की डंडे से पिटाई कर रहे कोचिंग शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी। बैगनाबाद निवासी निर्मल कुमार उर्फ ईआरएन कुमार के खिलाफ एससी-एसटी थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 28 मई को वायरल वीडियो संज्ञान में आया था। वीडियो में एक छात्र को डंडे से बेरहमी से पीटा जा रहा था। वीडियो का सत्यापन करने का पता चला कि यह धनेश्वरघाट के एक कोचिंग सेंटर का है। जिस छात्र के साथ मारपीट की गयी थी, उसकी पहचान कर एससी-एसटी थाने में एफआईआर की गयी और अनुसंधान शुरू किया गया। पीड़ित छात्र के आवेदन पर मुकदमा किया गया है। प्राथमिकी में छात्र...