अलीगढ़, अगस्त 25 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडला निवासी प्रवीण कुमार ने 23 अगस्त की शाम 4 बजे की घटना पर तहरीर देते हुए बताया कि मेरा बेटा यश खैर की एक कोचिंग में गया था। वहां से पढ़कर जैसे ही बाहर निकाला तभी वहां पहले से मौजूद पार्षवल उम्र 15 वर्ष सूर्यांश राठौर 25 वर्ष निवासी मोहल्ला उपाध्याय एवं चार अन्य लोगों ने अचानक मेरे बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। सूर्यांश ने तमंचे की बट से यश के सिर पर प्रहार किया एवं पार्षवल ने लोहे के पंच से कनपटी पर प्रहार किया, जिससे मेरा बेटा अचेत होकर गिर गया। सभी लोग मेरे बेटे को लाठी-डंडे से मारते रहे। शोरगुल सुनकर कोचिंग के एक अध्यापक बाहर निकले, जिन्होंने उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके से पार्षवल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अन्य सभी मौका देखकर वहां से बाइकों पर बैठकर भाग गए...