पीलीभीत, फरवरी 7 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के हिम्मतनगर उर्फ चिरेंदापुर निवासी कुंवरसेन ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि तीन फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे उसकी पुत्री कोचिंग पढ़ने की बात कहकर गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं आई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। पुत्री ने किसी जनसेवा केंद्र से उसी दिन दोपहर ढ़ाई बजे तीन हजार रुपये निकाले। जिसका उसके मोबाइल पर मैसेज आया। परिजनों ने उसकी घर पर किताबें खोजी तो किताब में एक युवक का फोटो मिला। उक्त युवक गांव का ही कालीचरण है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...