पीलीभीत, अप्रैल 17 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम जंगरौली पुल निवासी धीरज मौर्य ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह इंटरमीडिएट का छात्र है। उसकी परीक्षाएं चल रही थी। नौ फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे वह शहर से कोचिंग पढ़कर साइकिल से घर लौट रहा था। सड़ा पुल के निकट पहुंचते ही पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाए बैठे लालबहादुर,पुष्पा देवी,गुंजन,दिशा व सुमि ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। लाल बहादुर ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर बंके से प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान उसके बाबा छोटेलाल व अन्य राहगीरों ने उसे बमुश्किल बचाया। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...