सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- हलियापुर। हलियापुर थाना क्षेत्र के हलियापुर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र पवन सिंह ने तहरीर दी है कि वे सोमवार लगभग साढ़े छह बजे तिरहुत से कोचिंग पढ़कर वापस घर हलियापुर जा रहे थे कि तभी रास्ते में दो बाइक से अमित यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी डेहरियावा सहित चार लोगों ने पहुंचकर उमरा मोड़ के पास उसे रोककर उक्त लोग मारने पीटने लगे। शोर सुनकर राहगीरों के पहुंचने पर उक्त लोग भाग निकले। इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...