औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के पास बुधवार को तीन बाइक सवार बदमाशों ने कोचिंग जा रहे एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। उन्होंने युवक को बेहोश समझकर पानी में फेंक दिया। घायल युवक की पहचान शेखपुरा गांव निवासी विश्वनाथ राम के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित के पिता विश्वनाथ राम ने बताया कि उनका बेटा गांव के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से कोचिंग जा रहा था। रास्ते में तीनों बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की। मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।...