बरेली, नवम्बर 24 -- बरेली। मढ़ीनाथ निवासी सक्षम शर्मा ने थाना सुभाषनगर में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सक्षम का कहना है कि 22 नवंबर को दोपहर करीब ढाई बजे वह कोचिंग गए थे। वहां से लौटते समय नेकपुर में हनुमान मंदिर के पास हिमेश गिरी, यशु चौधरी और अन्य लड़कों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने उनसे गालीगलौज की और विरोध करने पर बेल्ट व लात-घूंसों से मारपीट की। उनकी तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...