गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- मोदीनगर। गुरुद्वारा रोड पर कुछ युवकों ने कोचिंग जा रहे छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। देवेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को गुरुद्वारा रोड पर कोचिंग जा रहे थे। रास्ते में अचानक कई युवकों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...