लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ। आशियाना इलाके में कोचिंग गई छात्रा लापता हो गई। पिता ने एक युवक पर अगवा कर ले जाने का मुकदमा लिखाया है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। आशियाना कोतवाली क्षेत्र के रजनी खंड की एक 17 वर्षीय छात्रा शुक्रवार को कोचिंग गई थी। वहां से वापस घर नहीं गई। देर होने पर पिता ने कोचिंग में पता किया। उसके बाद अन्य लोगों से जानकारी की तो मालूम हुआ कि वह किसी युवक से बात करती थी। आरोप लगाया कि वही युवक छात्रा को अगवा कर ले गया है। छात्रा के पिता ने युवक के खिलाफ आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...