छपरा, जून 24 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बारवे में कोचिंग गई छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया। छात्रा की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। समस्तीपुर के तीन व बैशाली के दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में छात्रा की मां ने कहा है कि उसकी पुत्री घर से कोचिंग जाने के लिए सुबह 8.30 बजे निकली थी। तीन चार घंटे बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन छात्रा का कही पता नहीं चल सका। छत से गिर छात्रा घायल, छपरा सदर रेफर मशरक। एक संवाददाता छत पर खेल रही छात्रा का पैर फिसल जाने से नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा मशरक थाना क्षेत्र के मशरक दक्षिण टोला गांव निवासी सुनील नट की 11वर्षीय पुत्री नंदन कुमारी के रूप में हुई है। नंदनी गांव में सरकारी स्कूल में 7वीं क्लास में पढ...