मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- पारू। थाना क्षेत्र के एक गांव से नौ अक्टूबर को कोचिंग गई बीए पार्ट वन की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर परिजन ने शुक्रवार को एक किशोर समेत पांच लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा दूसरे गांव में कोचिंग करने गई थी। शाम में घर नहीं लौटी तो कोचिंग संचालक से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रा कोचिंग आई नहीं है। काफी खोजबीन करने पर पता चला कि गांव के ही एक किशोर ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...