मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के अतरदह में 4 नवंबर को कोचिंग गई किशोरी घर नहीं लौटी। वह काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की है। तीन दिन तक परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण उसके साथ पढ़ने वाले एक युवक ने कर लिया है। किशोरी जब कोचिंग से लौट रही थी, उसी दौरान आरोपी युवक उसे अपने साथ ले गया। पुलिस किशोरी का पता लगाने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...