हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा लापता हो गई। परिजनों के मुताबिक वह कोचिंग को निकली थी, उसके बाद घर नहीं लौटी। लापता छात्रा की मां ने बताया कि उनकी 16 साल की बेटी रोज की तरह 25 मई की शाम को कोचिंग के लिए निकली थी। जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने जांच पड़ताल की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। उसकी लोकेशन खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र उसे बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...