हरिद्वार, दिसम्बर 11 -- कनखल क्षेत्र में कोचिंग के लिए घर से निकली 16 साल की किशोरी रहस्यमयी हालात में लापता हो गई। घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इधर, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नौ दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे रोजाना की तरह कोचिंग सेंटर के लिए निकली थी। लेकिन, इस बार न तो वह कोचिंग सेंटर पहुंची और न ही वापस घर लौटी। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। काफी प्रयासों के बाद भी जब लड़की का पता नहीं चला तो परिजनों ने अपहरण की आशंका जताकर पुलिस थाने में तहरीर दी। एसओ मनोहर सिंह रावत ने बताया कि अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया...