मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। कोचिंग के लिए घर से निकली 15 वर्षीय छात्रा लापता हो गई है। उसके पिता ने मिठनपुरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि 13 अगस्त को साढ़े तीन बजे पुत्री कोचिंग के लिए गई। साढ़े चार बजे कोचिंग के सर ने कॉल कर पूछा कि पुत्री ट्यूशन क्यों नहीं आई है। इसपर घर वालों को चिंता हुई और छात्रा को तलाशने लगे। शाम छह बजे तक जब कोई पता नहीं चला तो चिंता और बढ़ गई। खोजबीन के क्रम में पता चला कि छात्रा स्नैप चैट पर किसी सोनू नामक युवक से बातें करती थी। मिठनपुरा थाना के एसआई रीतू राज को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...