प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव के रामलौट का 13 वर्षीय बेटा शुक्रवार सुबह 6 बजे कोचिंग के लिए उड़ैयाडीह बाजार आने को घर से निकला था। लेकिन लौटकर नहीं आया। परिजनों ने खोजबीन कहीं पता नहीं चलने पर मां कलावती देवी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एसओ शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि किशोर की तलाश की जा रही है। बताया गया कि कम अंक आने पर पिता ने फटकार लगाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...